Ingredients:
• टॉपिंग की सामग्री
• ४ चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
• १ बड़ी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
• २ प्याज़ बारीक कटी हुई
• १/२ चम्मच पिज़्ज़ा मसाला
• १/२ चम्मच काली मिर्च पावडर
• ४ क्यूब चीज़
• अन्य सामग्री
• २ बड़े पिज़्ज़ा बेस
• तेल तलने के लिए
Discription
• सर्व प्रथम कड़ाई में तेल गरम करने रखे।
• अब पिज़्ज़ा बेस को मध्यम आंच में हल्का सा क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें।
• अब बेस को किचन टॉवल में निकाल कर २ मिनट ठंडा होने दे।
• अब बेस में सर्व प्रथम २ चम्मच पिज़्ज़ा सॉस फैला दे।
• अब बारीक कटी प्याज़ व शिमला मिर्च डालें।
• ऊपर से काली मिर्च पाउडर छिड़के।
• अब २ चीज़ क्यूब को बेस के ऊपर ग्रेट करे।
• अब पिज़्ज़ा मसाला छिड़क दें।
• प्रीहिटेड ओवन में १५० डिग्री पे २ मिनट के लिए बेक करे।
• आपका फ़्राईड क्रंची पिज़्ज़ा बन कर तैयार है।
• यही विधि दूसरे पिज़्ज़ा के लिए दोहराये।
• टोमेटो सॉस के साथ तुरन्त परोसे।
Comments