Ingredients:
• ब्रेड 4 स्लाइस
• कटी सब्जियाँ जैसे गाजर , शिमला मिर्च, स्वीट कार्न ( मक्के) के दाने सब मिला के 1 कप
• चीज़ कसा हुआ 1/2कप
• नमक स्वादानुसार
• टमाटर सॉस 2 छोटी चम्मच
• चिली सॉस 1 छोटी चम्मच
• तेल 2 छोटी चम्मच
• बटर सेकने के लिए
kruti:
• ब्रेड के कटर या ढक्कन से गोल टुकड़े काट ले
• अब इन गोल काटे गए स्लाइस में से दो स्लाइस के बीच में किसी छोटे कटर या ढक्कन से काटे
• अब एक पैन मई तेल डालें और सभी सब्जिया डालें और नमक डाल कर पकाएँ । अब इसमें दोनों सॉस डाल कर अच्छे से मिलाएँ और गैस ऑफ करे
• अब तवा गरम करें और ब्रेड स्लाइस बटर लगा कर सेकें
• अब साबुत गोले पर बीच में से गोल कटे गोले को रखे और इसपर गर्म पकी हुई सब्जी काटे हिस्से में भरें
• अब इस गर्म सब्जी पर चीज़ डाले, और किसी गहरे बर्तन से 2 मिनट के लिए ढक दें और गैस बंद कर दे
• 2 मिनट बाद पिज़्ज़ा डिश्क को तवे से उतारे । ब्रेड पिज़्ज़ा डिश्क तैयार है.
Comments